Site icon Oyspa Blog

Corona Virus: चीन में फंसे भारतीय छात्र, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

चीन में कोरोना वायरस (Coronavirus) कहर बन गया है. इसकी चपेट में आकर अब तक 106 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि हजारों लोग पीड़ित हैं. चीन का वुहान प्रांत इससे सर्वाधिक प्रभावित है. वुहान प्रांत में ही भारत के सैकड़ों छात्र फंसे हैं, जिनके बचाव के लिए अब परिजनों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात के ही लगभग 100 छात्र चीन में फंसे हुए हैं. इनमें वड़ोदरा के भी दो छात्र शामिल हैं. वुहान प्रांत की हुबेई यूनिवर्सिटी में MBBS की छात्रा वड़ोदरा निवासी श्रेया जयमन और वी. पटेल के परिजनों ने सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए कहा है कि इन्हें भोजन-पानी भी नहीं मिल पा रहा है.

परिजनों के अनुसार श्रेया और उसके सहपाठियों का जीना दुश्वार हो गया है. इनसे संपर्क भी नहीं हो पा रहा है. श्रेया ने वीडियो कॉल के जरिए अपने परिजनों को वहां के हालात की जानकारी दी थी. रेलवे में कार्यरत श्रेया के पिता शशि कुमार जयमन ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर विदेश मंत्री एस. जयशंकर से अपनी बेटी और अन्य भारतीय छात्रों की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित कराने की अपील की है.


Exit mobile version