एक ट्वीट करके मोदी बन गए Coolest PM

इस सदी के आखिरी सूर्य ग्रहण को आज देश के कई हिस्सों में देखा गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में भी करोड़ों देशवासियों की तरह ये ग्रहण देखने की उत्सुकता थी. हालांकि, बादलों के कारण वो ये सूर्यग्रहण नहीं देख पाए. उन्होंने अपने ट्वीट में इस बात की जानकारी देते हुए कुछ तस्वीरें ट्वीट कीं. पीएम के इस ट्वीट में जो पूरी लाइमलाइट ले गई, वो थी काला चश्मा पहने उनकी एक तस्वीर. इस फोटो पर एक यूजर ने लिखा कि इसपर अब मीम्स बनेंगे. इसपर पीएम मोदी ने भी तुरंत जवाब देते हुए लिखा- मोस्ट वेलकम… इंजॉय कीजिए. पीएम मोदी के इस जवाब के बाद से ट्विटर पर #CoolestPM ट्रेंड करने लगा. पीएम से ‘इजाजत’ मिलने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इसपर खूब मीम्स बनाए. ‘कूलेस्ट पीएम’ के साथ यूजर्स ने ये मीम्स शेयर किए हैं.

Leave a Reply