कांग्रेस नेता सिंघवी की दो टूक- CAA के प्रदर्शन में ‘आजादी’ के नारे बर्दाश्त नहीं

नागरिकता संशोधन एक्ट के मुद्दे पर देश में जारी प्रदर्शन में कई तरह के नारे सुनाई दे रहे हैं. इन्हीं नारों को लेकर अब कांग्रेस नेता और वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर लिखा है कि भारत माता से आजादी, कश्मीर से आजादी जैसे नारे नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन में नहीं लगाए जाने चाहिए, इससे प्रदर्शन कमजोर होता है.

गुरुवार सुबह कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर लिखा, ‘भारत माता से आजादी, कश्मीर से आजादी एक तरह के विच्छेदी नारे हैं जिनकी CAA के खिलाफ प्रदर्शन में कोई जगह नहीं होनी चाहिए. इस तरह के नारे देश पर सवाल खड़े करते हैं और CAA के खिलाफ चल रहे मजबूत आंदोलन को कमजोर करने का काम कर रहे हैं’.

गौरतलब है कि 2016 में दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई नारेबाजी के बाद से ‘आजादी नारा’ भारतीय राजनीति के चर्चा में आया था. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के द्वारा अक्सर विपक्षी पार्टी के नेताओं, JNUSU के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर आरोप लगाया जाता है कि प्रदर्शन के नाम पर आजादी के नारे लगाए जाते हैं.

योगी ने भी थी प्रदर्शनकारियों को चेतावनी

बुधवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर में नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दी. योगी ने कहा कि जो लोग CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और आजादी का नारा लगा रहे हैं, उनपर देशद्रोही का मुकदमा किया जा सकता है. यूपी सीएम ने कहा था कि लोगों को भारत की जमीन से देश के खिलाफ साजिश रचने की इजाजत नहीं दी जाएगी.




Leave a Reply