5000 करोड़ की ठगी करने वाले बाप और बेटा गिरफ्तार, ebiz कप्म्पनी के थे संचालक

मंगलवार को नोएडा से संचालित EBIZ कंपनी के मालिक और उसके बेटे को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। यह बताया जा रहा है की EBIZ कंपनी के मालिक ने MLM के नाम पर लोगो के साथ धोखादड़ी की है।

 उन्होंने MLM के नाम पर मनी रोटेशन स्कीम को चलाया और चैन मार्केटिंग के माध्यम से उसने हरियाणा समेत 10 राज्यों से 5 हजार करोड़ की ठगी की है।

मंगलवार को तेलंगाना की साइबराबाद सिटी पुलिस ने EBIZ डॉट कंपनी के MD पवन मल्हन और डायरेक्टर बेटे हितिक मल्हन को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। साइबराबाद पुलिस ने सोमवार को कंपनी के सभी खातों जिनमे 389 करोड़ रूपए जमा है , इनको फ्रीज कर दिया गया है।

जब कंपनी की जाँच की गयी तो यह निकलकर आया की कंपनी ने हरियाणा ही नहीं बल्कि अन्य 10 राज्यों में भी स्कैम चलाया था। सनातनगर से 19 वर्षीय मोहम्मद शरूक़ ने इस कंपनी पर शिकायत की , जिसके प्रति करवाई  की गयी।

असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ACP) ने बताया कि शारूक की शिकायत के अलावा, eBiz.com के खिलाफ तीन अन्य मामले साइबरबाद के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज किए गए। 

इस कंपनी की शुरुआत 2001 से नॉएडा से हुई थी। दिल्ली के रजिस्ट्रार कार्यालय में कंपनी का रजिस्ट्रेशन है। यह भी बताया जा रहा है की कंपनी की ED भी जाँच कर रही है।

यह कंपनी मनी सर्कुलेशन स्किम का प्रयोग करते हुए डायरेक्ट सेल्लिंग के माध्यम से युवाओ, विद्यार्थियों, बेरोजगारों , सेवानिर्वित कर्मचारियों को इस कंपनी में आने के लिए ललचाती थी। 

स्कैम करने का तरीका –

जाँच में यह पता चला की यह कंपनी 16821 रूपए लेकर कंपनी का सदस्य बनती थी। जो व्यक्ति इस कंपनी में आता है उसको लेफ्ट और राइट दोनों साइड 3 – 3 लोगो को और चैन में लाना होता था , जिसको करने पर 2700 रूपए मिलते थे।
 इसी तरह से अगर 50 सदस्यो को इस सिस्टम में कोई भी व्यक्ति जोड़ देता था तो उसे लगभग 25 हजार रूपए का कमीशन मिलता था। ऐसे चैन बढ़ाने पर लोगो को लाखो रूपए कमाने का लालच देती थी।

करोड़पति बनने का दिखाते थे सपने – 

कंपनी लोगो को मोटीवेट करने के लिए जगह जगह पर सेमिनार करती थी , जहा पर इनके सदस्य लोगो को मीटिंग्स में बुलाते थे और उन्हें करोड़ो कमाने के लिए मोटीवेट करते थे। इसी तरह से इस कम्पनी ने काफी लोगो को ठग लिया और 5000 करोड़ का बड़ा स्कैम कर दिया। 

Leave a Reply