छत्तीसगढ़: महतारी वंदन योजना में ‘सनी लियोन’ को मिल रहे एक हज़ार रुपये

छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी ‘महतारी वंदन योजना’ के अंतर्गत सनी लियोन नामक महिला को भी हर महीने एक हज़ार रुपये का भुगतान किया जा रहा है.

राज्य सरकार की वेबसाइट पर जो विवरण दर्ज है, उसके अनुसार माओवाद प्रभावित बस्तर के तलूर आंगनबाड़ी में उनका आवेदन दर्ज किया गया था.

वेबसाइट पर दर्ज विवरण के अनुसार, सनी लियोन पति जॉनी सिंस का पंजीयन क्रमांक MVY006535575 आंगनबाड़ी और सुपरवाईज़र द्वारा सत्यापित है और इस साल मार्च से उनके स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के खाता क्रमांक xxxxx76531 में राशि जमा की जा रही है. इस महीने भी उनके खाते में एक हज़ार रुपये जमा किए गए हैं.

हालांकि विधायक और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने इसे किसी भी तरह की अनियमितता मानने से इनकार किया है.

उन्होंने कहा, “यह बस्तर का परंपरागत नाम नहीं है. लेकिन बस्तर में धर्मांतरण होता रहता है. हो सकता है, किसी धर्मांतरित महिला का नाम सनी लियोनी हो. इसे किसी भी तरह की अनियमितता की तरह नहीं देखा जा सकता है.”

इस विवरण के सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने राज्य सरकार की आलोचना की है.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने बीबीसी से कहा, “हमारी पार्टी शुरू से कह रही है कि यह योजना भ्रष्टाचार की योजना है. ज़रूरतमंद लोगों तक इस योजना का लाभ नहीं पहुंच रहा है, बल्कि भाजपा के लोगों की जेब में पैसा पहुंच रहा है.”

उन्होंने कहा कि सरकार 75 लाख महिलाओं के खाते में हर महीने पैसे देने की बात कह रही है लेकिन हक़ीक़त ये है कि मुश्किल से 20 से 25 लाख महिलाओं को ही पैसे दिए जा रहे हैं.

सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि यह योजना, भाजपा सरकार की सबसे बड़ी भ्रष्टाचार की योजना बन कर उभरी है.

क्या है महतारी वंदन योजना ?

पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत के पीछे, एक बड़ा कारण इस योजना को माना जाता है. चुनाव के दौरान ही भाजपा ने महिलाओं से फॉर्म भरवाने शुरू कर दिए थे कि अगर वह सत्ता में आई तो हर विवाहित महिला को हर महीने ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत एक हज़ार रुपये देगी.

इसके बाद इस साल मार्च के महीने से ही सरकार ने विवाहित महिलाओं को हर महीने एक हज़ार रुपये देने की शुरुआत की.

राज्य सरकार का दावा है कि मार्च 2024 से दिसंबर 2024 तक, 70 लाख महिलाओं के खाते में 6530.41 करोड़ रुपये की राशि पहुंचाई जा चुकी है.

Leave a Reply