Site icon Oyspa Blog

छत्तीसगढ़; सरकार ने जारी की स्वतंत्रता दिवस के लिए गाइडलाइन, स्कूली बच्चे शामिल नहीं होंगे, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा

छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, यहां रोजाना नए मरीजों के साथ-साथ मौत के आंकड़े भी तेजी से बढ़ रहे हैं। हालात को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के लिए गाइडलाइन जारी की है। जारी निर्देश के अनुसार राज्य, जिला और पंचायत स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में स्कूली छात्रों को नहीं बुलाया जाएगा।

जारी गाइडलाइन में यह भी कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी नहीं किया जाएगा। वहीं, कार्यक्रम में सीमित संख्या में गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया जाएगा। बैठक व्यवस्था में सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन किए जाने का निर्देश दिया गया है।

Exit mobile version