अनुष्‍का शर्मा ने सबके सामने लगाई रणवीर सिंह को डांट : Watch Video

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत अनुष्‍का (Anushka Sharma) के साथ ही फिल्‍म ‘बैंड बाजा बरात’ से की थी और इसी फिल्‍म के साथ इन दोनों के बीच रिश्‍ते की खबरें भी सामने आने लगी थीं.

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और अनुष्‍का शर्मा (Anushka Sharma) की खट्टी-मीठी दोस्ती के बारे में तो हम सब जानते ही हैं. उनकी ऑन स्‍क्रीन केमिस्‍ट्री भी किसी से छिपी नहीं है. लेकिन हाल ही में एक इवेंट के दौरान अनुष्‍का शर्मा (Anushka Sharma) के पास एक सवाल का जवाब लेने माइक लेकर अचानक पहुंचे रणवीर सिंह को अनुष्‍का की ऐसी डांट पड़ी कि वो सीधे स्‍टेज पर वापस लौट गए. अनुष्‍का और रणवीर का यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, फैंस अनुष्‍का की खूब तारीफ कर रहे हैं.

दरअसल हुआ ये कि हाल ही में रणवीर सिंह और अनुष्‍का शर्मा, दोनों एल ब्‍यूटी अवॉर्ड (Elle Beauty Awards) का हिस्‍सा बनने पहुंचे थे. इस अवॉर्ड फंक्‍शन का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें रणवीर स्‍टेज पर कुछ कहते हुए नजर आ रहे हैं. स्‍टेज पर खड़े रणवीर सफलता का मतलब और अलग-अलग लोगों के लिए उसके मायनों पर कुछ बात कर रहे थे. तभी रणवीर स्‍टेज से उतरते हुए हाथ में माइक लेकर अनुष्‍का की तरफ बढ़े हुए बोले, ‘चलो ब्‍यूटीफुल और टैलेंटेड अनुष्‍का से पूछते हैं कि उनके लिए सफलता का मतलब क्‍या है?’

Leave a Reply