
Bihar Chunav Exit Polls : बिहार चुनाव के एग्जिट पोल ( Bihar election Exit poll ) के जरिए आप अनुमान लगा सकते हैं कि इस बार बिहार की जनता किस पर भरोसा जता रही है। हालांकि, यह स्पष्ट कर दें कि एग्जिट पोल पूरी तरह से सटीक होंगे ऐसा कतई नहीं है।
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर वोटिंग का दौर जारी है। बड़ी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं। वहीं मतदान की प्रक्रिया खत्म होने के साथ ही एग्जिट पोल ( Bihar Election Exit Polls ) सामने आएं ।
नीतीश कुमार + : 90 – 95
तेजस्वी यादव + : 130 – 135
चिराग पासवान + : 1 – 5
अन्य + : 5 – 10
10 नवंबर को आएंगे चुनाव नतीजे
इस चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और विपक्षी महागबंधन (Mahagathbandhan) के बीच माना जा रहा है। तीसरे और आखिरी फेज में सीमांचल, कोसी और तिरहुत इलाके के 15 जिलों की 78 सीटों पर वोट पड़ रहे हैं। काफी सीटें उत्तर बिहार (North Bihar) में और राज्य में गंगा नदी के उत्तर में स्थित हैं। इनमें से कई सीटें कोसी-सीमांचल क्षेत्र में स्थित है जहां एनडीए और महागठबंधन की लड़ाई में एआईएमआईएम (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) का अच्छा खासा प्रभाव माना जाता है। हैदराबाद के सांसद ओवैसी की पार्टी ने मुस्लिमों की अच्छी खासी आबादी वाले इस इलाकों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं और जमकर चुनाव प्रचार किया है।