बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के छात्रों ने पुलिस पर लगाया हॉस्टल से घसीटकर पीटने का आरोप
छात्रों का कहना है कि आपसी विवाद को लेकर शिकायत करने पर पुलिस ने 80 छात्रों को घसीट-घसीटकर पीटा
Video: https://www.youtube.com/watch?v=JJty904bi7A&feature=youtu.be
पुलिस पर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के छात्रों को पीटने का आरोप लगा है. जवाहर हॉस्टल के छात्रों ने शुक्रवार को पुलिस पर ये आरोप लगाया है. छात्रों का कहना है कि आपसी विवाद को लेकर शिकायत करने पर पुलिस ने 80 छात्रों को घसीट-घसीटकर पीटा छात्रों ने बताया कि करीब 6.45 मिनट पर अचानक पुलिस हॉस्टल में घुस आई और 25 पुलिसकर्मियों ने छात्रों को घसीटकर कमरों से बाहर निकाला और पिटाई शुरू कर दी. इसमें 5 छात्र घायल हो गए जिनमें दो को गंभीर चोटें आई हैं वहीं पुलिस का कहना है कि उसने शिकायत पर कार्रवाई की है. मारपीट की घटना को पुलिस ने छात्रों को तितर-बितर करने के लिये की गई हल्की कार्रवाई करार दिया है