बांग्लादेश-भारत संयुक्त नदी आयोग (जेआरसी) की आज से शुरू होने वाली वार्ता को अंतिम समय पर स्थगित कर दिया गया. इसके पीछे छह आम नदियों पर डेटा के आदान-प्रदान में देरी वजह बताई जा रही है. यह डेटा 34 साल पहले अपडेट किया गया था.
इससे पहले विदेश मंत्री ए.के. अब्दुल मोमिन ने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया था. उसके बाद बांग्लादेश के गृहमंत्री असदुज्जमान खान कमाल ने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया. असदुज्जमान ने यह कदम भारत में नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन के मद्देनजर उठाया.
Bangladesh media: The Bangladesh India Joint Rivers Commission (JRC) talks scheduled to start from today was postponed at the last minute, delaying the exchange of data on six common rivers, which was last updated 34 years ago. pic.twitter.com/0I5VbJ21Vw
— ANI (@ANI) December 18, 2019
जेआरसी बांग्लादेश के एक सदस्य केएम अनवर हुसैन ने का कि चूंकि इस पर हमें सरकारी आदेश नहीं मिला है, इसलिए यह बैठक नहीं होने जा रही है. केएम अनवर 9 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के हिस्सा हैं जो भारत आने वाला था. अनवर ने कहा कि भारत से बात होने के बाद इस मुद्दे पर अगली तारीख तय की जाएगी. अगली तारीख के बारे में काफी जल्द घोषणा की जाएगी.
क्या है मामला
बांग्लादेश और भारत 54 नदियों के जल का आदान प्रदान करते हैं. इतना कुछ के बावजूद दोनों देशों के बीच 1996 में एक जल संधि हुई थी जिसमें सिर्फ गंगा जल के बारे में समझौता किया गया था. इसे देखते हुए भारत और बांग्लादेश के बीच जेआरसी का गठन हुआ था ताकि जल समझौते की समस्या को निपटाया जा सके.