रांची. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन (Hemant Soren) 2 सीटों से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. झारखंड के बरहेट (Barhait) और दुमका (Dumka) विधानसभा क्षेत्र से हेमंत सोरेन अपनी किस्मत आजमाते हुए नजर आएंगे. झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 (Jharkhand Assembly Election 2019) के लिए झामुमो ने आज रविवार को अपने 13 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी. इनमें जामा विधानसभा क्षेत्र से सीता सोरेन उम्मीदवार होंगी, वहीं मधुपुर से हाजी हुसैन अंसारी को टिकट दिया गया है.
स्टीफन मरांडी महेशपुर से लड़ेंगे चुनाव
इसी तरह बोरियो से लोबिन हेम्ब्रम, महेशपुर से स्टीफन मरांडी, शिकारीपाड़ा से नलिन सोरेन, निरसा से अशोक मंडल को टिकट दिया गया है. वहीं राजमहल से केताबुद्दीन शेख, चन्दनकियारी से विजय रजवार, लिट्टीपाड़ा से दिनेश विलियम मरांडी, नाला से रविन्द्र नाथ महतो और पोड़ैयाहाट से अशोक कुमार अपनी किस्मत आजमाएंगे.
चुनाव आयोग झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 पांच चरणों में करा रहा है. पहले चरण का चुनाव आगामी 30 नवंबर को होना है. इसी तरह दूसरे चरण का चुनाव 7 दिसंबर को, तीसरे चरण का चुनाव 12 दिसंबर को, चौथे चरण का चुनाव 16 दिसंबर को और अंतिम पांचवे चरण का चुनाव 20 दिसंबर को होना है. मतों की गिनती 23 दिसंबर को की जाएगी.