अनुच्छेद 370 हटाने पर डॉ.मनमोहन सिंह का यह बयान सदियों तक गूँजेगा

कांग्रेस अनुच्छेद 370 हटाने के खिलाफ है, मुझे पता है अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध जो कांग्रेस कर रही है, इसका नुकसान कांग्रेस को कई वर्षों तक सत्ता से दूर रहकर चुकाना पड़ेगा, लेकिन हमें कोई परेशानी नही है। सत्ता से दूर रह लेंगे…………..डा. मनमोहन सिंह

“हम सत्ता में रहें या विपक्ष में, फर्क नही पड़ता, हमें देश की चिंता है।

हमें पता हैं लोग अनुच्छेद 370 खत्म होने पर जश्न मना रहें है। हमें उस वक्त भी पता था जब नोटबंदी और जीएसटी पर लोग जश्न मना रहे थे लेकिन फिर भी हमने उसका विरोध किया, हमने कहा देश को नुकसान होगा जिसके चलते कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ा, भाजपा को फायदा मिला लेकिन आप सबको पता है नोटबंदी और जीएसटी से देश का नुकसान हुआ था। बेरोजगारी 45 साल का रिर्कोड तोड़ कर बढा, अर्थव्यवस्था तीसरे स्थान से गिर कर सातवें स्थान पर पहुँच गई।

आज लोग जश्न मना रहें है, कई पार्टियाँ भाजपा के साथ है। लेकिन फिर भी हम कह रहें हैं, भारत को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा,

भले आप सबको अभी लगता होगा कि फायदा है। लेकिन हमें पता है इससे फायदा नहीं देश को नुकसान होगा।

और हमें पार्टी की कुर्बानी मंजूर है लेकिन देश का नुकसान मंजूर नहीं है।”

Leave a Reply

Scroll to Top