अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने कुंभ मेले के दौरान संन्यास लेने की वजह बताई

90 के दशक की फ़िल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने शुक्रवार को प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में अपनी आध्यात्मिक यात्रा शुरू की है.

समाचार वेबसाइट द हिंदू के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि अब उन्हें माई ममता नंद गिरी के नाम से जाना जाएगा.

Actress Mamta Kulkarni revealed the reason for her retirement during the Kumbh Mela

द हिंदू के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकारी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि ममता कुलकर्णी ने कुंभ मेले में पहले किन्नर अखाड़ा में संन्यास ग्रहण किया उसके बाद उन्हें नया नाम दिया गया.

पिंड दान करने के बाद किन्नर अखाड़ा में उनका पट्टाभिषेक किया गया.

मीडिया से बात करते हुए अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने कहा कि ‘यह महादेव महाकाली का आदेश था और मेरे गुरू का आदेश था.’

आकाश की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, “आज दिन उन्होंने चुना था मैंने कुछ नहीं किया.”

Leave a Reply