आज देश में अभिनंदन: भारत ने जीत ली मुश्किल लड़ाई

भारतीय वायुसेना का विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को भारतीय उच्चायोग में तैनात ग्रुप कैप्टन जेडी कुरियन आज वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत लेकर आएंगे। कारगिल युद्ध के समय ग्रुप कैप्टन नचिकेता को भी इसी रास्ते लाया गया था। भारतीय सेना के पराक्रम और सरकार के कूटनीतिक चक्रव्यूह के आगे पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए।

Image result for भारत ने जीत ली मुश्किल लड़ाई

भारत पाकिस्तान के बीच पुलवामा हमले के बाद से ही तनाव चरम पर पहुंच गया था। खासतौर पर विंग कमांडर अभिनंदन के पाकिस्तान के कब्जे में आ जाने से हालात बिगड़ गए। पहले ही दिन भारत ने साफ कर दिया कि वह हर हाल में अभिनंदन की बिना शर्त सकुशल रिहाई चाहता है। दबाव रंग लाया और गुरुवार को पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने अभिनंदन की रिहाई का एलान भी कर दिया। भारत की इस कामयाबी में डिप्लोमैसी ने अहम भूमिका निभाई।

पहली बार पाकिस्तान इतनी जल्दी दबाव में झुका 

ये पहला मौका है जब पाकिस्तान ने किसी भारतीय सैनिक को इतनी जल्द छोड़ने का एलान किया है। इससे पहले कई मौकों पर उसने कब्जे में आए भारतीय सैनिकों के साथ बर्बरता की है। जिनेवा संधि का पाकिस्तान ने हर बार उल्लंघन किया है। बात चाहे 1999 करगिल युद्ध के दौरान पायलट अजय आहूजा की हो या कैप्टन सौरभ कालिया की, अमानवीयता की हदें पार कर दी गईं। हालांकि इसी दौरान भारतीय पायलट नचिकेता को पाकिस्तान ने भारी दबाव के बाद कई दिनों बाद छोड़ा था।

Leave a Reply