Site icon Oyspa Blog

‘आप’ सांसद संजय सिंह का आरोप- पत्नी का नाम वोटर लिस्ट से हटाने की हो रही कोशिश

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शनिवार को आरोप लगाया कि उनकी पत्नी का नाम मतदाता सूची से हटवाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने ये आरोप बीजेपी पर लगाया है.

उनका कहना है कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से अरविंद केजरीवाल विधायक हैं, और उनकी पत्नी भी इसी सीट से वोटर है.

संजय सिंह के आरोप पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “भाभी का वोट (संजय सिंह की पत्नी) बीजेपी क्यों कटवाएगी. दो महिलाओं ने भाभी का वोट कटवाने का आवदेन दिया है. एक का नाम मधु और दूसरे का नाम सुरेश देवी है.”

इससे पहले संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था, “वो मुझे सबका सिखाना चाहते हैं क्योंकि मैं पूर्वांचलियों के हक में बोलता हूं, यूपी-बिहार वालों के हक में बोलता हूं.”

उन्होंने बीजेपी का नाम लेते हुए आरोप लगयाा, “उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट से मेरी पत्नी का नाम कटवाने के लिए दो बार आवेदन दिया. एक आवेदन 24 दिसंबर को दिया और दूसरा 26 दिसंबर को दिया.”

“मेरी पत्नी अनीता सिंह जौनपुर की रहने वाली हैं और वो भी पूर्वांचल से हैं.”

बीते कल आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली जिला निर्वाचल अधिकारी को एक पत्र लिख आरोप लगाया था कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट में हाल के दिनों में वोटरों को जोड़ने और नाम हटाने के मामलों में “अभूतपूर्व बढ़ोतरी” आई है.

Exit mobile version