हाथों के बल खड़े होकर कर रहा था स्टंट, 100 फीट गहरी खाई में गिरकर मौत

टूरिस्ट प्लेस पर दोस्तों के साथ मौज-मस्ती में चूर लोग अक्सर बेपरवाह होकर अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं. 20 साल का एक नौजवान ऐसी ही लापरवाही के चलते मौत की गोद में समा गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस युवक की करीब 100 फीट गहरी खाई में गिरकर मौत हो गई है.

हाथों के बल खड़े होकर कर रहा था स्टंट, 100 फीट गहरी खाई में गिरकर मौत

ब्रैडली स्टीटर कुछ दिनों पहले ही अपने दोस्तों के साथ लाइमस्टोन कॉस्ट (ऑस्ट्रेलिया) नाम के पहाड़ी इलाके में दोस्तों संग घूमने आया था. दोस्तों को करतब दिखाने के चक्कर में वह अपनी जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने लगा.

हाथों के बल खड़े होकर कर रहा था स्टंट, 100 फीट गहरी खाई में गिरकर मौत

ब्रैडली लाइमस्टोन कोस्ट की रेलिंग पर दोनों हाथों के बल उल्टा खड़ा हो गया. तभी अचानक उसके शरीर का बैलेंस खराब हो गया और वह देखते ही देखते करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरा.

घटनास्थल पर मौजूद इंस्पेक्टर कैंप्बेल हिल ने एबीसी न्यूज के हवाले से बताया कि लड़के की खाई में गिरने से मौत हुई है. उसके शव को रविवार देर रात करीब 3 बजे खाई से बाहर निकाला गया.

बता दें कि साउथ ऑस्ट्रेलिया की लाइमस्टोन कोस्ट टूरिस्ट के बीच काफी फेमस लोकेशन है. ब्रैडली की मौत महज एक दुर्घटना है. अब तक हुई जांच में किसी तरह की साजिश सामने नहीं आई है.

हाथों के बल खड़े होकर कर रहा था स्टंट, 100 फीट गहरी खाई में गिरकर मौत

सूत्रों के मुताबिक, इस जगह होने वाली ये पहली दुर्घटना नहीं है. इससे पहले भी यहां कई हादसे हो चुके हैं. साल 2005 में 21 साल के एक लड़के ने खाई में उतरने के लिए 33 फीट ऊंची खाई में छलांग लगा ली थी.

उस लड़के के हाथ पैर की हड्डियां बुरी तरह टूट चुकी थीं और चेहरे पर भी कई जख्म आए थे. ऐसी घटनाएं सामने आने के बावजूद लोगों ने इस खाई की तरफ आना बंद नहीं किया.

हाथों के बल खड़े होकर कर रहा था स्टंट, 100 फीट गहरी खाई में गिरकर मौत

साल 2011 में भी दो लोग खाई में नीचे से ऊपर की तरफ चढ़ने का प्रयास कर रहे थे. उनमें से एक ने वापस जाने के लिए जैसे ही पहाड़ी से छलांग लगाई तो वो बुरी तरह घायल हो गया.

जबकि दूसरे शख्स को सीढ़ी के जरिए खाई से वापस निकाला गया. दोनों को बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया था.

माउंट गैम्बियर के मेयर लिनेट मार्टिन ने कहा कि इस सार्वजनिक स्थल पर सुरक्षा नियमों की समीक्षा करना जरूरी हो गया है.

Leave a Reply