करिश्मा कपूर की सालों बार फिल्मों में वापसी, एकता कपूर की वेबसीरीज में आएंगी नजर.
करिश्मा कपूर पिछली बार 2012 में डेंजरस इश्क फिल्म में नजर आई थीं. इसके बाद बॉलीवुड की ये बेहतरीन अदाकारा पर्दे से गायब ही रहीं. लेकिन करिश्मा का जादू एक बार फिर फैंस को देखने को मिलेगा. इस बार करिश्मा किसी फिल्म में नहीं वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करिश्मा कपूर ने एकता कपूर के साथ काम करने जा रही हैं. एकता संग लोलो की वेबसीरीज को लेकर सभी प्वाइंट पर बात हो गई है. जल्द इस वेब सीरीज के नाम और रिलीज डेट का खुलासा किया जाएगा
दूसरी शादी पर क्या है करिश्मा कपूर का प्लान
बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर का नाम इन दिनों बिजनेसमैन संदीप तोषनीवाल के साथ चर्चा में है. खबरें आईं थी कि 2014 में अपनी पति संजय कपूर से अलग होने के बाद करिश्मा जल्द शादी कर सकती हैं. लेकिन इन सभी खबरों के बारे में करिश्मा के पिता रणधीर कपूर ने विराम लगा दिया है.
रणधीर कपूर ने एक इंटरव्यू में करिश्मा की दूसरी शादी की खबरों को अफवाह बताया. उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं करिश्मा अपना घर बसाए. वो शादी करे. लेकिन इस बारे में करिश्मा ने मुझे इंकार कर दिया है. उसने ये साफ कह दिया है कि मैं दोबारा परिवार नहीं बसाना चाहती हूं. करिश्मा का बस एक प्लान है जो है अपने बच्चों की अच्छी परवरिश करना. वो इसमें बहुत खुश है.
संदीप तोषनीवाल के साथ करिश्मा के अफेयर पर रणधीर कपूर ने कहा, वो अच्छे दोस्त हैं. मैं पर्सनली संदीप को नहीं जानता हूं. दोनों अच्छे दोस्त हैं इसलिए एक-दूसरे के साथ हैंगआउट करते है. अगर कभी करिश्मा शादी करना भी चाहती है तो इसमें गलत क्या है. वो सिंगल वुमन है. करिश्मा एक अच्छी मां है, वो अपने बच्चों को पूरा ध्यान रखती है.
बता दें कई मौकों करिश्मा-संदीप को एक-साथ देखा गया है. संदीप तोषनीवाल भी पहले से शादीशुदा है, जिन्होंने हाल ही में अपनी पत्नी आश्रिता से तलाक से लिया है.