Site icon Oyspa Blog

10 साल पूरे होने पर 3 इडियट्स के बमन को याद आया वायरस

ओयस्पा फ़िल्म्स : बुधवार 25 दिसंबर को ‘3 इडियट्स’ को रिलीज हुए दस साल पूरे हो गए हैं।

फिल्म में वायरस का रोल निभाने वाले बोमन ईरानी ने एक फोटो शेयर कर फिल्म से जुड़े एक्सपीरियंस शेयर किए हैं।

वहीं इसकी मेकिंग से जुड़े यादगार किस्से बता रहे हैं खुद डायरेक्टर राजकुमार हिरानी।

हर लिहाज से एक सफल फ़िल्म रही थ्री इडियट्स :

आज भी दर्शकों के पसंद की जाती है। देश विदेश के अनेकों दर्शकों में से बहुत से लोगों की फेवरट फ़िल्म ये बन सकी।

आमिर खान को प्रयोगधर्मी कलाकार के तौर पर जाना जाता है। आमिर अपनी हर फिल्म के लिए कड़ी मेहनत और पूरी तैयारी के लिए मशहूर हैं।

हाल ही में थ्री इडियट्स में आमिर की नायिका रही करीना कपूर खान ने एक बातचीत में एक खुलासा किया है।

राज ये खुला कि अद्वैत चंदन के निर्देशन में आमिर खान की आने वाली फिल्म ‘लालसिंह चड्डा’ के लिए उन्होंने अपने करियर का पहला ऑडिशन दिया है।

करीना ने कहा उन्होंने यह केवल और केवल आमिर के साथ फिर से काम करने के लिए किया।

Exit mobile version