कपिल बोले, ‘धोनी ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. खराब बात यह है कि हम धोनी से उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रखते हैं जैसा कि वे 20 या 25 साल की उम्र में करते थे.ऐसा नहीं होने वाला|
महान हरफनमौला और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) का मानना है कि देश के क्रिकेटप्रेमी अभी भी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)से 20 साल के खिलाड़ी की तरह प्रदर्शन की उम्मीद रखते हैं. NDTV के साथ खास बातचीत में कपिल ने धोनी के बारे में कहा, ‘धोनी ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. खराब बात यह है कि हम धोनी से उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रखते हैं जैसा कि वे 20 या 25 साल की उम्र में करते थे लेकिन ऐसा नहीं होने वाला.’ बातचीत के दौरान कपिल देव ने उन पहलुओं के बारे में बताया जो कि विराट कोहली (Virat Kohli) को बेहद खास बनाती है. आईसीसी महिला टी20 वर्ल्डकप (ICC Women’s World T20) में भारतीय (महिला) टीम की संभावनाएं और कोच रवि शास्त्री के बारे में भी उन्होंने अपनी राय जताई|

धोनी के बारे में कपिल ने कहा, ‘उनके पास अनुभव है और यदि वे अपने अनुभव से भारतीय टीम की मदद करते हैं तो यह अच्छी बात है.’ इसके साथ ही कपिल ने कहा, हर किसी को यह बात ध्यान रखनी चाहिए कि धोनी अब 20 वर्ष के नहीं हैं और कभी होने भी नहीं वाले. यदि उन्होंने अपने को टीम के लिए उपलब्ध रखा है तो वे अच्छी क्रिकेट खेल सकते हैं. वे टीम के लिए एसेट हैं. उनके लिए फिटनेस महत्वपूर्ण हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि वे और अधिक मैच खेलते रहे|
ऐसी क्या बात है जो विराट कोहली को बेहद खास बना देती है, इस सवाल पर वर्ल्डकप 1983 में भारतीय टीम को चैंपियन बनाने वाले कपिल ने कहा-मेरे विचार से वे बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. कुछ लोग बेहद खास होते हैं और विराट उनमें से एक हैं. ऐसे लोग जिनके पास टैलेंट होता है और वे कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार रहते हैं, असाधारण बन जाते हैं मेरे विचार से वे प्रतिभावान भी हैं और अनुशासित भी हैं. यही बात उन्हें खास बना देती है. आईसीसी महिला टी20 वर्ल्डकप की बात करें तो हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में स्थान बना लिया है और अब इसे खिताब का दावेदार माना जा रहा है| हरमनप्रीत ब्रिगेड के बारे में कपिल ने कहा कि उन्हें आगे के मैचों में इस आत्मविश्वास से साथ उतरना चाहिए कि वह विजेता ट्रॉफी जीत सकती हैं. यदि यह टीम नहीं भी जीतती है तो जिस तरह का खेल हमारी महिला टीम ने दिखाया है, वह महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि यदि भारतीय महिला टीम ने एक इकाई के तौर पर खेल दिखाते हुए कम गलतियां कीं तो वह चैंपियन बन सकती है|