ग्रीन ट्रिब्यूनल ने पंजाब सरकार पर 50 कराेड़ रुपये का जुर्माना लगाया है| एनजीटी ने सतलुज और व्यास नदी में गंदगी फैलाने के मामले पर जुर्माना लगाया है| वहीं सरकार को एक सप्ताह के अंदर सेंट्रल पॉल्यूशन कण्ट्रोल बोर्ड में रकम जमा कराने का निर्देश दिया है|सतलुज और व्यास नदी में फैलाई जा रही गंदगी को लेकर एनजीटी ने एक कमिटी का गठन किया था| उस कमिटी की रिपोर्ट आने के बाद एनजीटी ने पंजाब सरकार को दोषी पाया है और जुर्माना लगाया है| कुछ दिन पहले ही खबर भी आई थी कि पंजाब के गुरदासपुर जिले की एक शुगर मिल द्वारा व्यास नदी में लाखों टन शीरा नहर में बहा दिया था| इसकी वजह से पश्चिमी राजस्थान की नहरों में जहर फैलने का खतरा मंडराने लगा था|