
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020): बिहार में दूसरे चरण में एनडीए में शामिल बीजेपी के 46, जेडीयू के 43 और वीआईपी के पांच उम्मीदवार मैदान में हैं. विपक्षी महागठबंधन में शामिल आरजेडी के 56 उम्मीदवार, कांग्रेस के 24, वामदलों के 14 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. लोकजनशक्ति पार्टी के 52 उम्मीदवार मैदान में हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत आज 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा की एक तिहाई सीटों पर इस चरण में मतदान है. इस चरण में महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव के भाग्य का फैसला होगा. इस चरण में एनडीए में शामिल बीजेपी के 46, जेडीयू के 43 और वीआईपी के पांच उम्मीदवार मैदान में हैं. विपक्षी महागठबंधन में शामिल आरजेडी के 56 उम्मीदवार, कांग्रेस के 24, वामदलों के 14 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. लोकजनशक्ति पार्टी के 52 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन सीटों में से दो पर 2015 में एनडीए के साथी के तौर पर लोजपा ने जीत दर्ज की थी. रालोसपा के 36, बीएसपी के 33 और लोजपा के 52 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना-अपना भाग्य आजमा रहे हैं. करीब 2.85 करोड़ मतदाता चुनाव मैदान में उतरे कुल 1,463 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.