
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के चुनाव प्रचार करने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को मधेपुरा जिले के बिहारीगंज में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कृषि कानून और सड़क के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा।
उन्होंने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि मैंने किसान को आज़ाद किया, कैसे आज़ाद किया? अब किसान अपना धान, गन्ना कहीं भी बेच सकता है। नरेंद्र मोदी जी एक बात बताओ क्या किसान हवाई जहाज से जाकर बेचेगा या सड़क पर चलेगा, अगर सड़क पर चलेगा तो बिहार में सड़क कहां हैं?
मोदी जी कहते हैं कि मैंने किसान को आज़ाद किया, कैसे आज़ाद किया? अब किसान अपना धान, गन्ना कहीं भी बेच सकता है। नरेंद्र मोदी जी एक बात बताओ क्या किसान हवाई जहाज से जाकर बेचेगा या सड़क पर चलेगा, अगर सड़क पर चलेगा तो बिहार में सड़क कहां हैं? :बिहारीगंज, बिहार में राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश जी और मोदी जी ने मिलकर बिहार को लूटा है। बिहार के किसान, मजदूर, छोटे दुकानदारों को नष्ट किया है। अब बिहार के युवाओं और किसानों ने मन बना लिया है कि महागठबंधन को चुनाव जीताना है और बिहार को बदलने का काम शुरू करना है।
युवाओं से मुखातिब उन्होंने कहा कि- यहां आए सभी युवाओं से मैं पूछना चाहता हूं कि मोदी जी ने कहा था कि हर साल 2 करोड़ रोजगार देंगे, नीतीश जी ने भी कहा था लेकिन कहां हैं रोजगार? अगर आपने रोजगार दिये तो आज युवा बेरोजगार क्यों हैं?
आपको बता दें कि आज राहुल गांधी की बिहार में दो जनसभा है। पहली जनसभा मधेपुरा के उच्च विद्यालय बिहारीगंज में जबकि दूसरी जनसभा दोपहर डेढ़ बजे आजाद एकेडमी स्कूल हॉस्पिटल रोड अटारी, अररिया में।