अमेठी के दुर्गन भवानी मंदिर पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, विधि विधान से की पूजा

नवरात्र के पहले दिन केंद्रीय मंत्री व अमेठी से भाजपा की उम्मीदवार स्मृति ईरानी अमेठी के दुर्गन भवानी मंदिर में पहुंची और विधि विधान से पूजा पाठ किया। वह अमेठी के दौरे पर हैं और प्रचार के साथ ही आगामी चुनाव की तैयारियों के लिए कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रही हैं।

पिछले दो दिनों में प्रचार के दौरान वह कांग्रेस अध्यक्ष व अमेठी के मौजूदा सांसद राहुल गांधी पर खासा हमलावर रहीं और उनके केरल के वायनाड सीट से चुनाव लड़ने को लेकर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि 15 साल तक अमेठी की जनता के सहारे सत्ता का सुख भोगने के बाद राहुल अब वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं यह अमेठी की जनता का अपमान है।

स्मृति ईरानी आज शनिवार को दिल्ली रवाना हो जाएंगी।

Leave a Reply