लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पश्चिम बंगाल एक ऐसे राज्य के रूप में उभर रहा है जिस पर बड़े दलों की नजरें हैं। यहां लोकसभा की 42 सीटें हैं। टीएमसी ने अपने उम्मीदवारों के नामों का आज एलान कर दिया।
West Bengal CM and TMC chief Mamata Banerjee: Moon Moon Sen will be our candidate from Asanasol, Satabdi Roy from Birbhum. pic.twitter.com/ppcHaYzf3l
— ANI (@ANI) March 12, 2019
कोलकाता में टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के आवास पर उम्मीदवारों के नामों को लेकर बैठक हुई। जिसके बाद की उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया। बैठक के बाद ममता ने कहा कि टीएमसी 40.5 फीसदी महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है। यह हमारे लिए गर्व का विषय है।
किसे-किसे मिला टिकट?
इस्लामपुर- कनाईलाल अग्रवाल
अलीपुर दुआर्स – दशरथ तिर्की
कूच बिहार- परेश अधिकारी दार्जीलिंग – अमर राय
आसनसोल – मुनमुन सेन
कृष्णानगर – महुआ मैत्री