–दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित और पीसी चाको कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पहुंचे हैं। आम आदमी पार्टी संग गठबंधन और उम्मीदवारों के चयन को लेकर यह बैठक अहम मानी जा रही है।
–केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। पर्चा दाखिल करने से पहले उन्होंने कहा कि आज नवरात्रि का पहला दिन है। मां जगदंबा का मुझपर आशीर्वाद है और जीत का भरोसा 200 फीसदी है।
-डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने कहा कि उन्होंने अबतक 30 लोकसभा क्षेत्रों का दौरा किया है। केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य में के. पलेनीस्वामी की सरकार से उकता चुकी है, परेशान हो चुकी है। जनता ऐसी सरकारों पर फुलस्टॉप लगाना चाहती है।
DMK Chief MK Stalin: I have campaigned in nearly 30 parliamentary constituencies till now. I have sensed public mood, they are fed up of Modi in Centre and Edappadi K. Palaniswami government in state and people want to put a full stop to these governments. pic.twitter.com/GV6ctL7Pnj
— ANI (@ANI) April 6, 2019