कांग्रेस में शामिल होने के बाद क्या बोले शत्रुघ्न सिन्हा
– देश के निर्माण में कांग्रेस का बड़ा योगदान. दुख हो रहा है कि बीजेपी के स्थापना दिवस पर पार्टी छोड़ रहा हूं.
– बीजेपी ने अपने नेताओं की कद्र नहीं की. पहले ऊपर से काटना शुरू किया. अटल जी के करीबी जसवंत सिंह के साथ क्या किया, अरुण शौरी के साथ क्या हुआ, यशवंत सिन्हा के साथ क्या किया, मुरली मनोहर जोशी के साथ क्या किया. यशवंत सिन्हा को इतना मजबूर किया कि उन्होंने बीजेपी ही छोड़ दी.
– लालकृष्ण आडवाणी ने ब्लॉग लिखा, सोचिए कितना दर्द होगा उनके अंदर.
– नोटबंदी में प्रचार के लिए अपनी माता जी को लाइन में लगा दिया, कौन मानेगा. क्या ढकोसला था?
– बीजेपी ने विरोधियों को दुश्मन की तरह देखा.
– नोटबंदी विश्व का सबसे बड़ा घोटाला.
– नोटबंदी से प्रभावित होकर कई लोगों की मौत भी हो गई.
– इंदिरा गांधी जैसा प्रधानमंत्री न हुआ और न होगा.
– अटल बिहारी वाजपेयी ने इंदिरा गांधी की तुलना दुर्गा से की थी.
– जीएसटी को लेकर मनमोहन सिंह से राय तक नहीं ली गई.
– जीएसटी से सबसे ज्यादा फायदा चार्टर्ड अकाउंटेडेंट को हुआ.
– वन मैन शो और टू मैन आर्मी बनकर रह गई है बीजेपी.
– मैंने कहा संवाद होना चाहिए, लेकिन संवाद नहीं हुआ.
– स्मार्ट सिटी दूर की बात, एक को छोड़ दूसरा स्मार्ट मैन ही दिखा दें बीजेपी में.
– वादे पूरे ना होने पर सवाल के जवाब में थेथरई की जाती है.
– लोक शाही को धीरे-धीरे तानाशाही में परिवर्तित होते देखा.