कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बार यूपी की अमेठी के अलावा केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.राहुल गांधी ने गुरुवार को वायनाड जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन भरा. पार्टी महासचिव और बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं.
Kerala: Congress President Rahul Gandhi files nomination from Wayanad parliamentary constituency. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/abn2g9ahQE
— ANI (@ANI) April 4, 2019
विपक्ष जहां यह कह रहा कि अमेठी में माहौल खराब होने के कारण राहुल ने केरल का रुख किया है, वहीं राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कांग्रेस के लिए वायनाड भी सुरक्षित सीट है.2019 का लोकसभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है, ऐसे में राहुल गांधी किसी भी तरह का खतरा मोल नहीं लेना चाहते. अमेठी में स्मृति ईरानी ने राहुल की तगड़ी घेराबंदी कर रखी है. बहरहाल, राहुल गांधी के केरल में भी चुनाव लड़ने के कदम पर वामदलों में बेचैनी है. उन्होंने चुनावी सबक सिखाने तक की बात कह दी है.