अब से बस कुछ देर में भाजपा अपना घोषणापत्र जारी करने वाली है। इसे संकल्प पत्र का नाम दिया गया है। भाजपा अपने घोषणापत्र में कांग्रेस की न्याय योजना का जवाब राष्ट्रवाद, किसान कल्याण और महिला सशक्तीकरण से दे सकती है। इसमें किसान सम्मान योजना को विस्तार देते हुए किसान मासिक पेंशन योजना-कृषक भविष्य निधि योजना शुरू करने का वादा शामिल होने की संभावना है। इसे ‘संकल्पित भारत, सशक्त भारत’ की थीम पर बनाया गया है।