होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राव उदय प्रताप सिंह ने गुरुवार सुबह मुहूर्त का नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ कुछ भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल रहे। गौरतलब है कि गुरुवार को ही होशंगाबाद में भाजपा की जनसभा हो रही है। जिसमें नेता प्रतिप गोपाल भार्गव संबोधित करेंगे। इसके बाद रैली राव उदय प्रताप सिंह विधिवत अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
एयर स्ट्राइक का सबूत मांगने वालों की जमानत जब्त हो: भार्गव
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने आज पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस से भोपाल के लोकसभा प्रत्याशी दिग्विजय सिंह का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए कहा कि एयर स्ट्राइक का सबूत मांगने वालों की जमानत जब्त होना चाहिए। उन्हें न तो इस धरती का अनाज मिलना चाहिए, न ही उन्हे नर्मदा का पानी मिलना चाहिए। एयर स्ट्राइक का सबूत मांग रहे हैं ऐसे लोग भोपाल से चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे लोग कहीं से भी चुनाव लड़ें उनकी जमानत जब्त होनी चाहिए। भार्गव यहां भाजपा प्रत्याशी राव उदयप्रताप सिंह का नामांकन दाखिल कराने आए थे। इससे पहले एक आमसभा को संबोधित कर रहे थे।
कमलनाथ सरकार ने विधानसभा चुनाव के समय किसानों की कर्ज माफी का वादा किया था, वह अब उन किसानों के लिए कर्ज माफी के प्रमाण पत्र बांटे। ऐसा नहीं होने पर यदि चुनाव आयोग न कार्रवाही नहीं की तो मैं दो दिन बाद आयोग के सामने धरने पर बैठ जाऊंगा। यह बाद प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने गुरुवार को बीजेपी के पक्ष में होशंगाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। भार्गव गुरुवार को होशंगाबाद-नरसिंहपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी राव उदय प्रताप सिंह के पक्ष में जनसभा कर रहे थे।