पहली बार बीजेपी अटल बिहारी वाजपेयी के बगैर मना रही है स्थापना दिवस

‘अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा’ कहने वाले पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न और भारतीय जनता पार्टी के पहले अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी के बिना पार्टी पहली बार स्थापना दिवस मना रही है. 6 अप्रैल 1980 को अस्ति‍त्व में आई बीजेपी के पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी बने थे. पिछले साल 16 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न और बीजेपी के पहले अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी का 93 साल की उम्र में निधन हो गया. भले ही वह अब नहीं हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी का जब भी जिक्र होगा उसमें पहला नाम अटल बिहारी वाजपेयी का ही होगा.

जनसंघ, जनता पार्टी और बाद में भारतीय जनता पार्टी की नींव रखने वाले चेहरों में से एक नाम अटल बिहारी वाजपेयी का भी है. 6 अप्रैल 1980 को बीजेपी का गठन हुआ, एक राजनीतिक दल के रूप में पहले लोकसभा चुनाव में पार्टी के खाते में महज 2 सीटें ही आई थीं. इसके बावजूद वाजपेयी ने हार नहीं मानी और उन्होंने कहा था, ‘अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा. उनकी बात पूरी तरह सच साबित हुई और बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने तक में कामयाब हुई.

Leave a Reply