Madhya Pradesh CM Kamal Nath on ongoing Income Tax raids: Rajnaitik drishti se jo karne ka prayas kiya ja raha hai usmein koi safal hone wala nahi hai.

अश्विन शर्मा के निवास से काले हिरण, बाघ, हिरण और तेंदुए आदि की ट्रॉफियां भी बरामद की गई हैं। इसके साथ ही चित्तीदार हिरण की खाल भी मिली है। मामले पर वन विभाग का कहना है कि कागजों की जांच के बाद ‘वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।’
वहीं आयकर विभाग की कार्रवाई पर प्रवीण कक्कड़ का कहना है, “मेरे विचार से यह (आयकर छापे) पूरी तरह से राजनीतिक कार्रवाई थी। आयकर विभाग को मेरे या मेरे परिवार के किसी भी ठिकाने से ऐसा कोई भी दस्तावेज या नकदी या आभूषण नहीं मिला जिसे आपत्तिजनक कहा जा सके।”
उन्होंने कहा, “मेरे दोनों बैंक लॉकरों की जांच में भी आयकर अधिकारियों को कोई भी आपत्तिजनक चीज नहीं मिली। हवाला की राशि या किसी राजनीतिक पार्टी के लिए धन संग्रह से भी मेरा कोई लेना-देना नहीं है।”