शनिवार (14 दिसंबर 2024) को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल के ख़िलाफ़ विपक्ष का महाभियोग प्रस्ताव पास हो गया.
दक्षिण कोरिया की संसद में यून सुक-योल के ख़िलाफ़ महाभियोग प्रस्ताव पर हुए मतदान में 300 सांसदों ने भाग लिया.
इसमें 204 सांसदों ने महाभियोग के पक्ष में मतदान किया. 85 सांसदों ने विपक्ष में वोट डाले.

यून सुक-योल की जगह अब कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू ने अपने पहले सार्वजनिक भाषण में कहा कि उनका ध्यान देश में सामान्य स्थिति को वापस लाने पर है.
जैसे ही दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के ख़िलाफ़ महाभियोग के मतदान सफल होने की ख़बर आई वैसे ही संसद के सामने जमा आम लोगों की भीड़ खुशी मनाने लगी.
यून सुक-योल की पार्टी पीपुल पावर पार्टी के नेता हान डोंग-हून ने कहा कि उनकी पार्टी इस नतीजे को गंभीरता से स्वीकार करती है.
दक्षिण कोरिया में अमेरिकी राजदूत ने भी महाभियोग प्रस्ताव के पास होने पर प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है.
अमेरिकी राजदूत फ़िलिप गल्डबर्ग ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा कि उन्होंने महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री से मुलाक़ात की.
अमेरिकी राजदूत के मुताबिक़, अमेरिका, दक्षिण कोरिया के लोकतांत्रिक और संवैधानिक प्रक्रियाओं का समर्थन करता है और अपने लोगों के साथ खड़ा है.