जबलपुर में 6 अक्टूबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी नर्मदा भक्त के रूप में नजर आएंगे ।
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने राहुल गांधी के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया है। कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी सबसे पहले नर्मदा घाट पहुंचेंगे, जहां नर्मदा का पूजन करने के बाद कन्याओं और साधुओं की भी पूजा करेंगे। इसके बाद वह अपने रोड शो की शुरुआत करेंगे।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जबलपुर आगमन को लेकर एसपीजी ने पूरी व्यवस्था संभाल ली है। बुधवार को एसपीजी ने एयरपोर्ट से लेकर ग्वारीघाट तक पूरा रूट देखा। आज शाम को हेलीकॉप्टर से रिहर्सल होगी। राहुल गांधी 6 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे जबलपुर आने का कार्यक्रम है। राहुल गांधी डुमना एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से आयुर्वेदिक कॉलेज मैदान पहुंचेंगे। यहां से वह ग्वारीघाट जाएंगे। एसपीजी ने ग्वारीघाट के साथ-साथ जिस रास्ते से राहुल गांधी निकलेंगे वहां वीडियो रिकॉडिंग और फाटोग्राफी की है। नर्मदा पूजन के समय राहुल गांधी के साथ कौन-कौन नेता रहेगा। इसकी लिस्ट भी एसपीजी ने बना ली है।
तीन विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो ।
6 अक्टूबर को जबलपुर में प्रस्तावित रोड शो में राहुल गांधी जबलपुर शहर की तीन विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेंगे। रोड शो नर्मदा धाम के ग्वारीघाट से शुरू होकर रामपुर चौक होते हुए, आधारताल, अब्दुल हमीद चौक पर समाप्त होगा। रोड शो के अलावा राहुल गांधी गैर राजनीतिक सम्मेलन में शहर के प्रबुद्ध वर्ग से भी मिलेंगे। इसमें शहर के जाने-माने चिकित्सक, समाज सेवी, उद्योगपति और व्यापारियों को आमंत्रित किया गया है।