Infinix Hot 9 Pro-Hot 9 भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 8,499 रुपये

Infinix Hot 9 Pro और Infinix Hot 9 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. दोनों के स्पेसिफिकेशन्स लगभग एक जैसे हैं, केवल थोड़े बहुत अंतर हैं. Hot 9 Pro के रियर में 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, तो वहीं Hot 9 का मेन कैमरा 13MP का है. दोनों में Helio P22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है.

Infinix Hot 9 Pro के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है. वहीं, Infinix Hot 9 की कीमत 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 8,499 रुपये रखी गई है. इनकी सेल फ्लिपकार्ट के जरिए होगी. Hot 9 Pro को ग्राहक 5 जून को और Hot 9 को 8 जून को दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे. दोनों ही स्मार्टफोन्स को ओशियन ब्लू और वायलेट कलर ऑप्शन में उतारा गया है.

Infinix Hot 9 और Infinix Hot 9 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाले ये फोन्स एंड्रॉयड 10 बेस्ड XOS 6.0 पर चलते हैं. इनमें 6.6-इंच HD+ (720×1600 पिक्सल) होल-पंच LCD IPS डिस्प्ले दिया गया है. इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में 4GB रैम और IMG PowerVR GE8320 GPU के साथ 2.0 GHz Helio P22 प्रोसेसर दिया गया है. इनकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है. कार्ड की मदद से मेमोरी को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

फोटोग्राफी के लिए Infinix Hot 9 Pro और Infinix Hot 9 दोनों में ही रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. Pro वेरिएंट का प्राइमरी कैमरा 48MP का है. इसके अलावा इसमें 2MP डेप्थ कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और एडिशनल लो लाइट सेंसर भी दिया गया है. साथ ही यहां क्वॉड LED फ्लैश भी साइड में मौजूद है. दूसरी तरफ Hot 9 का प्राइमरी कैमरा 13MP का है और यहां ट्रिपल LED फ्लैश दिया गया है. दोनों के फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मौजूद है. इनकी बैटरी 5,000mAh की है. साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर दोनों के रियर में ही मौजूद है

Leave a Reply