Site icon Oyspa Blog

वर्ल्ड टूर फाइनल्स: स्टार शटलर पीवी सिंधु फाइनल में पहुंचीं

ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स के खिताब के नज़दीक हैं सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-6 सिंधु ने थाईलैंड की रतचानोक इंतनोन को हराया|

ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स के फाइनल में पहुंच गई हैं. उन्होंने सेमीफाइनल में 2013 की विश्व चैम्पियन और विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर काबिज थाईलैंड की रतचानोक इंतनोन को मात दी|

पिछले साल टूर्नामेंट की उपविजेता रहीं वर्ल्ड नंबर-6 सिंधु ने शनिवार को इंतनोन को 54 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16, 25-23 से मात दी. इस 23 साल की भारतीय का मैच से पहले थाई खिलाड़ी के खिलाफ 3-4 का रिकॉर्ड था, लेकिन सिंधु ने हाल के अपने रिकॉर्ड को बरकरार रखा. वह पिछले दो साल से इंतानोन से नहीं हारी हैं|अब फाइनल में रविवार को सिंधु का सामना जापान की वर्ल्ड नंबर-5 नोजोमी ओकुहारा से होगा. सिंधु को 2017 के वर्ल्ड चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में इसी शटलर से मात मिली थी, वैसे दोनों ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 6-6 मुकाबले जीते हैं|लगातार तीसरे साल टूर्नामेंट के लिए जगह बनाने वाली सिंधु ने शुक्रवार को विश्व रैंकिंग में 12वें स्थान पर काबिज बेवेन झांग को एकतरफा मुकाबले में 21-9, 21-15 से मात देकर नॉकआउट चरण में प्रवेश किया था.

उधर, टूर्नामेंट के लिए पहली बार क्वालिफाई करने वाले वर्ल्ड नंबर-14 भारत के समीर वर्मा फाइनल में नहीं पहुंच पाए. समीर को सेमीफाइनल में ऑल इंग्लैंड चैम्पियन वर्ल्ड नंबर-2 चीन के शी यूकी ने कड़े मुकाबले में 12-21, 22-20, 21-17 से हराया|

Exit mobile version