Site icon Oyspa Blog

विंग कमांडर अभिनंदन को टीम इंडिया का सलाम, जारी की उनके नाम की जर्सी

Wing Commander Abhinandan Team India देश की हीरो विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी हो गई है. अभिनंदन को टीम इंडिया ने भी सलाम किया है. अभिनंदन के लिए एक टीशर्ट जारी की गई है.

पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मात देकर आने वाले भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान बड़ी शान से अपने वतन वापस लौट आए हैं. शुक्रवार रात जब 9 बजकर 21 मिनट पर अभिनंदन ने अपनी धरती पर कदम रखा, तो उनके स्वागत में पूरा देश खड़ा था. भारतीय क्रिकेट टीम ने भी अपने हीरो का सलामी दी, टीम इंडिया ने एक जर्सी जारी की जिसपर विंग कमांडर अभिनंदन का नाम लिखा है और जर्सी नंबर है 1.

बता दें कि शुक्रवार को ही भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी लॉन्च हुई है. इसी जर्सी को पहन कर भारतीय टीम वर्ल्ड कप में खेलेगी. इसी दौरान भारतीय टीम ने अभिनंदन के नाम की भी जर्सी जारी की. जर्सी का नंबर एक दिया गया यानी उन्हें सभी खिलाड़ियों से ऊपर की प्राथमिकता दी गई है. यानी अब भारतीय टीम में किसी भी खिलाड़ी को नंबर 1 की जर्सी नहीं दी जाएगी, क्योंकि अब वह अभिनंदन के नाम पर है.

Exit mobile version