Site icon Oyspa Blog

फैन्स ने खास अंदाज में किया बंगाल टाइगर (सौरभ गांगुली) को बर्थडे विश, दादा की तस्वीर वाले मास्क पहने

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ‘प्रिंस ऑफ कोलकाता’, ‘बंगाल टाइगर’ या फिर ‘दादा’ के नाम से क्रिकेट जगत में मशहूर हैं, लेकिन कोलकाता के लोगों के दिलों पर वह ‘महाराजा’ बनकर राज करते हैं. बुधवार (8 जुलाई) को सौरव गांगुली 48 साल के हो गए.

सौरव गांगुली के फेसबुक फैन क्लब (Maharajer Dorbare) के सदस्यों ने खास अंदाज में अपने ‘महाराजा’ का जन्मदिन मनाने का फैसला किया. इस मौके पर फैन क्लब की ओर से इस क्रिकेट दिग्गज की तस्वीरों वाले मास्क जारी किए गए.

ऐसे मास्क को ‘दादनिर्भर मास्क’ नाम दिया गया है. सौरव गांगुली की दो तस्वीरों वाले मास्क उनके जीवन से जुड़े दो अहम पलों को दर्शाते हैं. एक तो 1996 में लॉर्ड्स में उनका टेस्ट पदार्पण, जबकि दूसरी तस्वीर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष के तौर पर उनके मौजूदा पोजिशन से जुड़ी हुई है.

ये खास मास्क कॉटन के दो परतों से बने हैं, जिन्हें आसानी से धोया जा सकता है. फैन क्लब के एडमिन मानश चटर्जी ने कहा, ‘दादा हमारी प्रेरणा हैं. उन्होंने कोरोना काल में चावल वितरित किए. टॉलीगंज फिल्म उद्योग के कर्मचारियों की मदद के लिए भी आगे आए.’ एडमिन मानश ने कहा कि इस मास्क की कीमत 96 रुपये रखी गई है. इससे इकट्ठी हुई राशि को सामाजिक कार्यों में लगाया जाएगा.

Exit mobile version