उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षकों के लिए ‘प्रेरणा ऐप’ और ‘प्रेरणा वेब पोर्टल’ लॉन्च किया. इस ऐप के जरिए स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज की जाएगी. यानी शिक्षकों को अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए स्कूल के सामने अपनी दिन में 3 बार सेल्फी लेनी होगी. जैसे ही इस ऐप की जानकारी शिक्षकों को मिली वह प्रेरणा ऐप से हाजिरी दर्ज कराने को लेकर नाखुश नजर आए. जिसके बाद ऐप को लेकर यूपी के कई शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
शिक्षकों ने कल सड़क पर उतकर विरोध किया. साथ ही सरकार से कहा कि वह ये नियम वापस ले लें. आपको बता दें, ‘प्रेरणा ऐप’ और ‘प्रेरणा वेब पोर्टल’ लॉन्च होने के साथ ही ये जरूरी कर दिया था कि शिक्षक दिन में 3 बार अपनी सेल्फी खींच कर इन पोर्टल पर अपलोड करें.
शिक्षकों का कहना है कि जब मंत्री, विधायक, डीएम, सांसद समेत कई ऊंचे पदों पर कार्य कर रहे हैं लोग सेल्फी लेकर हाजिरी नहीं दे रहे हैं तो हमसे क्यों कहा जा रहा है? वहीं सरकार ने का कहना है कि कई शिक्षक पढ़ाने में लापरवाही बरतते हैं ऐसे में ये नियम जरूरी है.
जानते हैं क्या है 3 सेल्फी का फंडा
‘प्रेरणा ऐप’ और ‘प्रेरणा वेब पोर्टल’ पर अब प्राइमरी शिक्षकों को दिन में तीन बार, सुबह-दोपहर-शाम को सेल्फी लेनी होगी. सेल्फी कुछ इस तरह की लेनी होगी कि पीछे स्कूल दिखे. आपको बता दें, दोपहर में बच्चों को मिड डे मील खिलाते हुए सेल्फी लेनी होगी वहीं स्कूल छुट्टी के बाद छात्रों के साथ एक सेल्फी लेनी होगी.
शिक्षकों का कहना है कि जहां सरकार इस बात का दावा करती है कि स्कूलों में पहले से बेहतर शिक्षा दी जा रही है वहीं ऐसे नियम लाकर शिक्षकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित भी कर रही है. ऐसे में इस चीज का समाधान जल्द से जल्द निकालना चाहिए.