Site icon Oyspa Blog

SWITZERLAND : Rhone Glacier

पिघले नहीं ग्लेशियर, इसलिए ढका सफेद कंबल

स्विटजरलैंड के Rhone ग्लेशियर को पिघलने से बचाने के लिए सफेद कंबल से ढका गया है. हालांकि, पहली बार नहीं है, 

जब ऐसा किया गया हो. पिछले कुछ सालों से ग्लेशियरों को बचाने के लिए ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं. ग्लोबल वार्मिंग की वजह से ग्लेशियर खतरा का सामना कर रहे हैं. 1856 से अब तक इस ग्लेशियर की मोटाई में 1148 फीट की कमी आई है. वहीं, पिछले सिर्फ 10 सालों में ग्लेशियर 131 फीट नीचे आ गया है.

सफेद कंबल सूर्य की रोशनी को रिफ्लेक्ट करते हैं, जिससे उतनी गर्मी बर्फ तक नहीं पहुंच पाती है. जानकारों के मुताबिक, इस प्रक्रिया से ग्लेशियर को 70 फीसदी तक पिघलने से बचाया जा सकता है.

 

भारी पैमानों पर ग्लेशियरों के पिघलने की स्थिति में कई तरह की परेशानी सामने आ सकती है. फुरका पास के नजदीक Rhone ग्लेशियर को इस महीने सफेद कंबल से ढका गया है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 8 साल से गर्मियों में स्थानीय लोग अपने ग्लेशियर को बचाने के लिए कंबल से ढकने का प्रयास कर रहे हैं.

Exit mobile version