Site icon Oyspa Blog

मोदी सरकार ने गांधी परिवार की SPG सुरक्षा ली वापस

केंद्र सरकार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके बेटे राहुल और बेटी प्रियंका से SPG सुरक्षा वापस लेने का फैसला लिया है। यह फैसला गृह मंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया है।  अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि गांधी परिवार को अब पूरे भारत में CRPF की ‘Z+’ सुरक्षा मिलेगी। 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार ने सुरक्षा आकलन करने के बाद गांधी परिवार को मिली विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) की सुरक्षा वापस लेने का फैसला लिया। कांग्रेस ने मोदी सरकार के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे एक साजिश करार दिया है। 

कांग्रेस का कहना है कि इस फैसले के पीछे आरएसएस की मंशा काम कर रही है। गौरतलब है कि सोनिया गांधी के पति एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और उनकी सास एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी दोनों की हत्या की गयी थी। सरकार ने हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एसपीजी सुरक्षा हटायी थी।

Exit mobile version