Site icon Oyspa Blog

Exit Poll 2019 LIVE: किसकी बनेगी सरकार ? देखिये

Exit Poll result live updates: 2019 में एक बार फिर से मोदी मैजिक चलता दिख रहा है. 2014 की तर्ज पर मध्य प्रदेश, राजस्थान, गोवा, गुजरात, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में बीजेपी को भारी सीटें मिलने की उम्मीद है. बिहार का एग्जिट पोल (Bihar Exit Poll) सबसे ज्यादा चौंकाने वाला है. यहां एनडीए को 38 से 40 सीटें मिल सकती हैं. दिल्ली की सातों सीट बीजेपी के खाते में जा सकती है. यहां से AAP का खाता भी नहीं खुलता दिख रहा है. इस महाएग्जिट पोल में पता चल जाएगा कि 23 मई का दिन किसका होगा. कौन 23 मई को राज करेगा और कौन अगले 5 वर्षों के लिए दिल्ली के तख्त से दूर होगा. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में हर राज्य की स्थिति जानने के लिए बने रहें इस लाइव ब्लॉग के साथ.

Bihar exit poll: बिहार ने चौंकाया, NDA करेगी क्लीन स्वीप

बिहार में चौंकाने वाले एग्जिट पोल आए हैं. यहां की कुल 40 सीटों में से एनडीए को 38 से 40 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं यूपीए के खाते में 0 से 2 सीटें आ सकती हैं.

Jammu-kashmir exit poll- 2 से 3 सीटें बीजेपी को

जम्मू-कश्मीर की बात करें तो यहां इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक 6 में से 2 से 3 सीटें बीजेपी के पास जाती दिख रही हैं. कांग्रेस यहां सिर्फ एक सीट पाती दिख रही है. नेशनल कॉन्फ्रेंस को भी 2 से 3 सीटें मिल सकती हैं. खास बात ये है कि यहां पीडीपी का खाता तक खुलता नहीं दिख रहा.

Uttarakhand exit poll- पांचों सीटें BJP को

उत्तराखंड की बात करें तो यहां इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक 5 की पांचों सीटें बीजेपी के पास जाती दिख रही हैं. यहां कांग्रेस को एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही.

Haryana exit poll: सभी 10 सीटें बीजेपी के खाते में

हरियाणा की 10 सीटों में से बीजेपी को सर्वाधिक 8 से 10 सीट तक मिल सकती है. वहीं कांग्रेस यहां 2 सीटें जीत सकती है. INLD का इस बार यहां खाता भी नहीं खुलता दिख रहा.

Punjab exit poll- कांग्रेस को 8 से 9 सीटें

पंजाब की 13 में से 3 से 5 सीटें एनडीए के पास तो कांग्रेस को 8 से 9 सीटें मिलती दिख रही हैं. यहां आम आदमी पार्टी को सिर्फ 1 सीट मिल सकती है.

delhi exit poll – सातों सीट BJP को

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में 7 की सातों सीट पर बीजेपी फिर से काबिज हो सकती है. यहां बीजेपी को 6 से 7 सीटें, कांग्रेस को सिर्फ 1 सीट मिलने के आसार हैं. आम आदमी पार्टी का यहां से सूपड़ा साफ हो सकता है.

Tamilnadu exit poll – तमिलनाडु में यूपीए को भारी बढ़त

तमिलनाडु की 39 में से 38 सीटों पर एग्जिट पोल किया गया है. इसमें यूपीए को भारी बढ़त मिलती दिख रही है. यहां यूपीए को 34 से 38 सीटें तो एनडीए को महज 4 सीटें मिलती दिख रही हैं.

Telangana exit poll – तेलंगाना में TRS नंबर वन, ओवैसी को सिर्फ एक सीट

तेलंगाना की 17 सीटों की बात करें तो यहां पर बीजेपी को 1 से 3 सीटें, कांग्रेस को भी 1 से 3 सीटें टीआरएस को सर्वाधिक 10 से 12 सीटें मिलती दिख रही हैं. असदुद्दीन ओवैसी का पार्टी एआईएमआईएम को महज एक सीट मिलती दिख रही है.

Karanatak exit poll – कर्नाटक में बीजेपी को 21 से 25 सीटें

कर्नाटक की बात करें तो यहां की 28 सीटों में से बीजेपी को 21 से 25 सीटें, यूपीए को 3 से 6 सीटें और अन्य के खाते में 1 सीट जाती दिख रही है.
Andhra Pradesh exit poll – आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईआरएस को सबसे अदिक 18 से 20 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं दूसरे नंबर पर 4 से 6 सीटें ही मिलती दिख रही हैं. जेएसपी को एक सीट मिलती दिख रही है. यहां बीजेपी और कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलता दिख रहा है.

Kerala exit poll – केरल में यूडीएफ को 15 से 16 सीटें

केरल की 20 सीटों में एनडीए को 1 तो यूडीएफ को 15 से 16 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं एलडीएफ को 3 से 5 सीटें मिलती दिख रही हैं.

Gujarat exit poll – गुजरात में मोदी का जादू

पीएम मोदी के गृहराज्य गुजरात में 25 से 26 सीटें मिलती दिख रही हैं. यहां कांग्रेस को सिर्फ 1 सीट आने का अनुमान है.

Goa exit poll – गोवा में दोनों सीटें बीजेपी को

गोवा की बात करें तो यहां भी दोनों सीटें बीजेपी को जाती दिख रही हैं. यहां भी बीजेपी 2014 जैसा प्रदर्शन करती दिख रही है.

Maharashtra exit poll – महाराष्ट्र में 48 सीटों में से NDA को 38 से 42 सीटें, UPA को 6 से 10 सीटें मिलती दिख रही हैं.

Rajasthan exit poll – राजस्थान में बीजेपी को मिल सकती हैं पूरी 25 सीटें

राजस्थान की बात करें तो यहां की 25 सीटों में से 23 से 25, वहीं कांग्रेस के पास 0 से 2 सीटें जाती दिख रही हैं.

Chattisgarh exit poll – छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी आगे

छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में बीजेपी को 7 से 8 सीटें, कांग्रेस को 3 से 4 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं बीएसपी का यहां खाता भी खुलता नहीं दिख रहा है.

Madhya Pradesh exit poll – मध्य प्रदेश में बीजेपी को 26-28 सीटें

एग्जिट पोल में सबसे पहले बात करते हैं मध्य प्रदेश की. यहां की 29 सीटों में से बीजेपी को 26 से 28 और कांग्रेस को 1 से 3 सीटें ही जाती हुई दिख रही हैं.
Exit mobile version