Site icon Oyspa Blog

मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी ने निकाली रिकॉर्ड भर्तियां, जल्द करें आवेदन

मध्य प्रदेश के मूल निवासियों को ही हर तरह का आरक्षण दिया जाएगा

 

 

भोपाल: मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमपीपीकेवीवीसीएल) ने टेस्टिंग अटेंडेंट (परीक्षण सहायक) के पद पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. कंपनी में कुल 41 पद अभी खाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले मध्य प्रदेश के मूल निवासियों को ही हर तरह का आरक्षण दिया जाएगा. अन्य राज्यों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में माने जाएंगे.

टेस्टिंग अटेंडेंट (परीक्षण सहायक), कुल पद : 41 (अनारक्षित-24)
योग्यता

– मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास की हो.
– साथ ही औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ आईटीआई (विद्युतकार/ लाइनमैन/ वायरमैन) परीक्षा पास की हो.

आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष। अधिकतम आयु सीमा में मध्य प्रदेश के मूल निवासियों को पांच वर्ष की छूट प्राप्त होगी.

वेतनमान: 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 6510 रुपये.

चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

Exit mobile version