Site icon Oyspa Blog

बालाघाट का यूनिक रहांगडाले गूगल कंपनी में बना वैज्ञानिक

बालाघाट के युवा यूनिक रहांगडाले का  गूगल कंपनी में वैज्ञानिक के पद पर चयनित होकर न केवल बालाघाट जिले का नाम बल्कि प्रदेश एवं देश का नाम भी रोशन किया है। यूनिक ने 13 नवंबर 2017 को गूगल कंपनी में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। यूनिक रहांगडाले को वैज्ञानिक पद के लिए एक करोड़ रुपये का पैकेज दिया गया है।

यूनिक रहांगडाले शासकीय उच्चतर मध्यमिक शाला मौदा के प्राचार्य डॉ युवराज रहांगडाले के सुपुत्र है।

यूनिक ने केन्द्रीय विद्यालय बालाघाट से 12 वीं कक्षा पास करने के बाद एमआईटी पुणे से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इसके बाद उसने एमएस यूनिवर्सिटी आफ टेक्सास आर्लिंगटन अमेरिका से अपनी पढ़ाई पूरी की है। यूनिक को गूगल हेर्क्वाटर माउंटेन व्यू कैलिफोर्निया में वैज्ञानिक के लिए चयनित किया गया है। यूनिक रहांगडाले की इस उपलब्धि से जिले के अन्य युवाओं को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। यूनिक ने अपनी इस सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम और माता-पिता व गुरूजनों के आर्शिवाद को दिया है।

प्राचार्य डॉ. युवराज रहांगडाले के सुपुत्र की इस सफलता पर उनके परिचितों एवं शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है।

Exit mobile version