Site icon Oyspa Blog

किसने भारत के नाम पर PAK में कबड्डी वर्ल्ड कप खेला? खेल मंत्री भी हैरान

पाकिस्तान में भारत से गई एक कबड्डी टीम ने वर्ल्ड कप खेल लिया, ये कैसे हो गया..? खेल मंत्री किरण रिजिजू भी इससे हैरान हैं. उन्होंने एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (एकेएफआई) से भारत की अनधिकृत कबड्डी टीम के पाकिस्तान जाने के मामले की जांच करने को कहा है. उधर, आयोजनकर्ताओं का कहना है कि अनऑफिशियल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए इजाजत लेने की जरूरत नहीं होती है.

रिजिजू ने कहा, ‘हमारी आधिकारिक कबड्डी टीम पाकिस्तान नहीं गई है. हमें नहीं पता कौन वहां गया है. भारत के नाम पर कोई भी अनधिकारिक टीम कहीं भी जाकर खेले, यह सही नहीं हैं. हमने कोई आधिकारिक टीम नहीं भेजी है.’

खेल मंत्री ने कहा, ‘हम कबड्डी महासंघ से इसकी जांच शुरू करने को कहेंगे और उन लोगों की पहचान करने को कहेंगे, जो लोग वहां पर गए और उन्होंने बिना इजाजत लिये ही भारत के नाम का इस्तेमाल किया. किसी भी मान्यता प्राप्त टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए खेल और राष्ट्रीय महासंघों से मंजूरी लेना अनिवार्य है.’

भारत की अनधिकारिक कबड्डी टीम को रविवार को लाहौर में फाइनल में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था. इस बीच, टीम के प्रमोटर देविंदर सिंह बाजवा ने पाकिस्तान से लौटने के बाद कहा, ‘टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए हमें किसी भी संघ से इजाजत लेने की जरूरत नहीं थी, क्योंकि हम वहां व्यक्तिगत क्षमता के आधार पर गए थे.’

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत को हराकर विश्व चैम्पियनशिप जीतने के बाद अपने देश की कबड्डी टीम को बधाई दी है. बताया जाता है कि पाकिस्तान ने लाहौर के पंजाब स्टेडियम में रविवार को विश्व कप के फाइनल में भारत की अनऑफिशियल टीम को 43-41 से हराया था.

Exit mobile version