Site icon Oyspa Blog

बिहार विधानसभा के बाहर महागठबंधन के नेता क्यों कर रहे विरोध प्रदर्शन

बिहार विधानसभा के बाहर महागठबंधन के नेताओं ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ख़िलाफ़ आरक्षण के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने इस विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया. इसमें नेता ये नारे लगाते दिखाई दिए.

प्रदर्शनकारियों के हाथों में तख़्तियां थीं जिन पर राज्य में आरक्षण को ठीक से लागू किए जाने की मांग की गई.

नेताओं ने ऑउटसोर्सिंग जॉब में रिज़र्वेशन लागू करने, नए आरक्षण क़ानून को 9वीं अनुसूची में शामिल किए जाने की मांग करते हुए दलित और ‘पिछड़ा वर्ग के हक़ छीनने का विरोध’ किया.

बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आ गए हैं और वहां राजनीतिक माहौल गरमा गया है.

पिछले शुक्रवार को राजद ने नीतीश कुमार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया था.

Exit mobile version