Site icon Oyspa Blog

टिक-टॉक..टिक-टॉक..टिक-टॉक! चैट वीडियो ने बढ़ाई इमरान सरकार की हार्टबीट

टिकटॉक…

टिकटॉक…

टिकटॉक…

पाकिस्तान के कद्दावर मंत्री, अफसर और नेताओं की हार्टबीट इन दिनों इसी अंदाज में धड़क रही हैं. इसी टिकटॉक की वजह से पाकिस्तान की सियासत में भूचाल आ गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘टिकटॉक’ पर वीडियो बनाकर सुर्खियां बटोरने वालीं दो सुपरस्टार के कुछ ऐसे वीडियो सामने आए हैं कि वहां की पूरी इमरान खान सरकार कटघरे में खड़ी है. ये दो टिकटॉक स्टार हरीम शाह, सुंदल खट्टक हैं. इनमें हरीम शाह की विदेश मंत्रालय में घूमते हुई तस्वीरें हों, रेल मंत्री रशीद शेख के साथ पर्सनल चैट हो, इन सभी मुद्दों ने इस वक्त पाकिस्तान सरकार के लिए मुसीबत शुरू कर दी है.

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय में हरीम, बैठ गई जांच

सोशल मीडिया पर टिकटॉक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हरीम शाह वीडियो बना रही हैं. ये वीडियो पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के कॉन्फ्रेंस रूम का है, जहां वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक होती है. हरीम एक कुर्सी पर जाकर बैठती हैं, जिसके पीछे मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर चस्पा है.

सोशल मीडिया पर कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि ये पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के हॉल की तस्वीर है, जहां पर वो कैबिनेट की बैठक करते हैं. हालांकि, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की तरफ से इस मामले में जांच बैठा दी गई है और ये पता किया जा रहा है कि हरीम शाह वहां तक कैसे पहुंचीं.

कॉन्फ्रेंस रूम तक कैसे पहुंच पाईं?

पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल को दिए गए अपने इंटरव्यू में हरीम शाह ने इस मसले पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि उनके लिए ये कोई बड़ी बात नहीं है, वो एक विजिटर के तौर पर उस कमरे में गई थीं.

हरीम शाह ने कहा कि वह नेशनल असेंबली भी जाती रही हैं और कभी भी उन्हें किसी ने नहीं रोका था. हालांकि, पाकिस्तानी मीडिया में विदेश मंत्रालय के हवाले से लिखा है कि वो वहां पर एक विजिटर के तौर पर पहुंचीं थीं लेकिन कॉन्फ्रेंस रूम में किसी स्टाफ की मदद से पहुंचीं.

वायरल हुई थी पाकिस्तानी मंत्री के साथ सेक्स चैट

हरीम शाह तब सुर्खियों में आईं जब उनका एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें वह पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद के साथ वीडियो चैट कर रही हैं, इस वीडियो में वो इमरान के मंत्री पर गुस्सा हो रही हैं. इस वीडियो में हरीम शाह कहती हैं, ‘मैंने आज तक आपका कोई राज फाश नहीं किया है……..आप वीडियो पर गलत-गलत किस्म की हरकतें करते थे.’

पिछले करीब एक हफ्ते से ये वीडियो पाकिस्तानी सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है, मीडिया इमरान सरकार से सवाल भी खड़े कर रहा है. लेकिन इस सभी के बीच मंत्री शेख रशीद इन दिनों हज करने गए हुए हैं, वह लगातार अपने सोशल मीडिया पर मक्का से तस्वीरें साझा कर रहे हैं. ये वही मंत्री हैं जो लगातार भारत के खिलाफ युद्ध की धमकी देते रहते हैं.

सुंदल खट्टक के साथ भी वायरल हुए वीडियो

ना सिर्फ हरीम शाह बल्कि एक और टिकटॉक स्टार सुंदल खट्टक के साथ पाकिस्तानी मंत्री के वीडियो वायरल हुए हैं. सुदंल खट्टक भी टिकटॉक पर सुपर स्टार हैं, कुछ वीडियो में वह हरीम शाह, शेख रशीद के साथ दिख रही हैं. कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिनमें शेख रशीद, सुंदल से कह रहे हैं कि वह अभी जनाजे पर हैं और सुबह उनसे बात करेंगे.

कनाडा की नागरिक बनना चाहती हैं हरीम

पाकिस्तान में लगातार हो रहे विवाद की वजह से हरीम शाह सुर्खियों में बनी हुई हैं. सिर्फ नेता या मंत्री ही नहीं बल्कि कुछ पाकिस्तानी पत्रकार, सेलेब्रिटी के साथ उनके वीडियो सामने आए थे. इसके बाद हरीम की ओर से आरोप लगाया गया था कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं और निशाना बनाया जा रहा है.

इस बीच पाकिस्तानी मीडिया में खबर है कि हरीम शाह ने कनाडा की नागरिकता के लिए अप्लाई कर दिया है. स्थानीय मीडिया के अनुसार, अभी हरीम शाह अजेरबाईजान में हैं और वहां से ही उन्होंने कनाडा की नागरिकता के लिए अप्लाई कर दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर फेक तस्वीरों को वायरल कर उन्हें बदनाम करना चाह रहे हैं.

टिकटॉक पर सुपरस्टार हैं हरीम शाह

उत्तर भारत की तरह ही पाकिस्तान में भी टिकटॉक इन दिनों ट्रेंडिंग सोशल मीडिया एप्लीकेशन है. हरीम शाह लगातार इस ऐप पर वीडियो डालती हैं और वह एक टिकटॉक सुपरस्टार हैं. उनके 20 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं और 3 करोड़ से अधिक बार उनके वीडियो को लाइक किया जा चुका है. हरीम शाह के टिकटॉक अकाउंट पर नज़र डालें तो कई वीआईपी के साथ वह नज़र आ चुकी हैं.






Exit mobile version