Site icon Oyspa Blog

मोदी के गठबंधन सरकार पर अमेरिका ने क्या कहा?

WASHINGTON D.C., UNITED STATES - JUNE 3: U.S. State Department Spokesperson Matthew Miller speaks to reporters during the daily press briefing at the State Department in Washington, United States, June 3, 2024. (Photo by Celal Gunes/Anadolu via Getty Images)

मंगलवार को भारत के लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए और इसी के साथ ये भी साफ़ हो गया है कि देश की आने वाली सरकार गठबंधन की सरकार होगी.

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही बीजेपी बहुमत से दूर है. उसे अपने दम पर 240 सीटें मिली हैं और एनडीए को 293. सभी पोल पंडितों और एग्ज़िट पोल को ग़लत साबित सकते हुए इंडिया ब्लॉक ने 234 सीटें जीती हैं.

भारत के चुनाव पर दुनिया भर की नज़र थी. अब जब नतीजे आ चुके हैं तो तमाम देशों की सरकारें इस पर प्रतिक्रिया दे रही हैं.

बुधवार को अमेरिका के विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफ़िंग में विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने भारत में चुनाव नतीज़ों को लेकर पूछे गए एक सवाल पर कहा, “प्रधानमंत्री और उनका गठबंधन के साथ सरकार बनाना, ये सारी चीज़ें जनता के चुनने की हैं और हम भारतीय लोगों की मर्ज़ी का सम्मान करते हैं. हम प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करते रहेंगे जैसा कि बाइडन प्रशासन पहले से करता रहा है. ये आगे भी हमारी प्राथमिकता होगी.”

मंगलवार को आए चुनाव के नतीज़ों में देश के विपक्ष की मज़बूती के साथ वापसी हुई है. चुनाव नतीज़ों से पहले तमाम एग्ज़िट पोल्स में ये अनुमान लगाया जा रहा था कि विपक्ष का ‘खेल इस चुनाव में ख़त्म’ हो जाएगा और मोदी के नेतृत्व में बीजेपी अपने नारे के अनुरूप ‘370 सीटें’ जीत जाएगी.

लेकिन नतीज़ों में कुछ और आंकड़े सामने आए हैं. बीजेपी अपने दम पर बहुमत नहीं ला सकी और एनडीए की भी 300 से सात सीटें कम हैं.

Exit mobile version