Site icon Oyspa Blog

आदित्य ठाकरे ने कुणाल कामरा के शो पर क्या कहा ?

मराठी के कार्यक्रम ‘राष्ट्र महाराष्ट्र’ में सोमवार को शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता आदित्य ठाकरे ने कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो को लेकर हो रहे विवाद पर बयान दिया.

आदित्य ठाकरे ने कहा, “कल जो कुछ भी हुआ, वो स्वभाविक तो नहीं था. वे लोग उस बात से आहत क्यों हो गए? वहां कोई नाम नहीं लिया गया. कामरा की कविता में कहा गया ‘ग़द्दार’…इसके बाद शिंदे के समर्थकों ने प्रतिक्रिया दी.”

उन्होंने कहा, “इसका मतलब यह है कि वो उस बात को स्वीकार करते हैं, जो कहा गया. यह कोई छुट-पुट घटना नहीं है. मुख्यमंत्री को हर पल की ख़बर मिलती रहती है. मैंने देखा है कि मुख्यमंत्री कार्यालय किस तरह काम करता है.”

आदित्य ने कहा, “मुझे लगता है कि यह दिखाने की कोशिश की गई कि मुख्यमंत्री स्थिति पर नियंत्रण रखने में असमर्थ हैं. वे लोग दंगे भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. ये वही लोग हैं, जो वहां गए और स्टूडियो में तोड़फोड़ की.”

इससे पहले, कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने एक शो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी की थी. इसके बाद रविवार रात शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार में हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की.

Exit mobile version