अमेरिकी नागरिकों के लिए एक ट्रैवल एडवाइज़री जारी की गई है. इसमें अमेरिका ने नागरिकों से भारत-पाकिस्तान सीमा और लाइन ऑफ़ कंट्रोल के आसपास यात्रा ना करने को कहा है.
ट्रैवल एडवाइज़री के मुताबिक, पाकिस्तान के बलूचिस्तान और ख़ैबर पख़्तूनख़्वा की यात्रा करने से भी मना किया गया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस एडवाइज़री की वजह इन इलाक़ों में आतंकवाद और सशस्त्र संघर्ष होने की आशंका को बताया गया है.
एडवाइज़री में कहा गया है, “हिंसक चरमपंथी समूह पाकिस्तान में हमले कर रहे हैं. बलूचिस्तान प्रांत और ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में आतंकी हमले लगातार होते रहते हैं.”
“इनमें भूतपूर्व संघीय प्रशासित क़बाइली इलाक़ा भी शामिल है, जिसे एफ़एटीए यानी फेडरली एडमिनिस्टर्ड ट्राइबल एरिया कहा जाता है. यहां बड़े पैमाने पर आतंकी हमले हो चुके हैं, जिनमें कई जानें जा चुकी हैं, जबकि छोटे हमले तो होते रहते हैं.”
एडवाइज़री में कहा गया है, “आतंकवाद और चरमपंथियों द्वारा की गई हिंसा के कारण स्थानीय सैन्य और पुलिस ठिकानों पर भी हमले हुए हैं.”
“आतंकवादी बिना चेतावनी के परिवहन केंद्रों, बाज़ार, शॉपिंग मॉल्स, सैन्य प्रतिष्ठानों, एयरपोर्ट्स, यूनिवर्सिटीज़, पर्यटन स्थल, स्कूल, अस्पताल, धार्मिक स्थल और सरकारी सुविधाओं को निशाना बना सकते हैं.”
एडवाइज़री के मुताबिक, “आतंकवादी अतीत में अमेरिकी राजनयिकों और दूतावासों को निशाना बना चुके हैं.”