Site icon Oyspa Blog

UPSC Result 2018: कैंसर से जूझ रहे थे पिता, बेटी ने पास कर दिखाई आईएएस की परीक्षा

पंजाब के मोगा की रहने वाली रितिका ने आईएएस की परीक्षा में पूरे भारत में 88वां रैंक प्राप्त किया है। उन्होंने ये उपलब्धि तब हासिल कर दिखाई है जब उनके पिता लुधियाना के अस्पताल में कैंसर से जूझ रहे हैं।

दरअसल, जब रितिका आईएएस की परीक्षा पास करने की जद्दोजहद में जुटी हुई थी तभी उन्हें ये खबर मिली कि उनके पिता को एक बार फिर से कैंसर ने जकड़ लिया है। इन सबके बावजूद रितिका ने अपने मनोबल को कमजोर नहीं पड़ने दिया और वह तैयारी में जुटी रही। जिसका फल उन्हें परीक्षा में अच्छी रैंक हासिल कर मिला।

परीक्षा की तैयारी में मदद करने वाले निजी शैक्षणिक संस्थान के एमके यादव ने बताया कि रितिका को हमेशा सफलता हासिल करने की ललक रही है। वह 12वीं में सीबीएसई टॉपर भी रह चुकी हैं। रितिका ने स्नातक की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से की है। यहां भी उन्होंने टॉप किया था। कॉलेज के अच्छे प्लेसमेंट ऑफर को ठुकराकर उन्होंने आईएएस बनने का फैसला किया था। दूसरी बार की गई कोशिश में उन्हें यह सफलता मिली है।

Exit mobile version